पीडिता की शिकायत आरोपीयो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज,
आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,
आशियाना कोतवाली क्षेत्र मे रहने वाले भाई बहन पर पडोसी ने लगभग दर्जन भर लोगो के साथ मिलकर घर मे घुस जमकर मारपीट करते हुए घर का सामान तोडफोड दिया। किसी तरह पीडिता ने अपने को मुक्त करा आशियाना कोतवाली पहुचकर आरोपी पडोसीयो के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आशियाना कोतवाली इलाके के सेक्टर एम1 पेशे से ढाबा संचालक पूजा पुत्री प्रेम अपने भाई संग रहती है।पीडिता के मुताबिक पडोस मे रहने वाली मीनू पत्नी राजू उसके भाई संग गाली गलौज कर रही थी जिसकी जानकारी होने पर वह अपना ढाबा बंदकर घर आयी तो देखा कि पडोस मे रहने वाली मीनू उसका पति राजू, सनी पुत्र राजू, अर्जुन, अखिलेश, संतोष सहित चार पांच अज्ञात मेरे भाई को घेरे हुए है।जिस पर वह अपने भाई को लेकर घर मे चली गई इस दौरान आक्रोशित मीनू ,उसका पति व बेटा अपने कई साथियो संग मिलकर उसके घर मे घुस गए और मारपीट करते हुए तोडफोड करने लगे किसी तरह पीड़िता अपने भाई को बचाते हुए स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर आरोपितो के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। आशियाना कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार पांडेय के मुताबिक पीड़िता की शिकायत मिलने पर आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



