Breaking News

लखनऊ में 24 घंटे में 509 नए मामले म‍िले

 

लखनऊ, कोरोना के मामले घटते ही जा रहे हैं। मंगलवार को पांच फीसद यानी 509 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला जारी है। राजधानी में दो संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, 1691 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब कुल 6419 कोरोना के मामले सक्रिय हैं। आंकड़ों के मुताबिक, दस फीसद के बाद अब मरीजों की संख्या पांच फीसद दर्ज की गई है। बाहर से आए 51 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।कांटेक्ट ट्रेसिंग में 127 संक्रमित मिले हैं। अन्य अस्पतालों में सर्जरी से पहले टेस्ट करवाने वालों में 18 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। हल्की खांसी-जुकाम या बुखार आने पर जांच कराने वाले 191 लोग संक्रमित हुए हैं। 11 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमण का शिकार हुए हैं। इसके अलावा दो गर्भवती जांच के दौरान संक्रमित मिली हैं। कमांड अस्पताल में 22 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।अस्पताल में भर्ती दो संक्रमित मरीजों की मौतराजधानी के अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसमें एक 78 वर्षीय महिला है जो डायबिटीक मलाइटिस, हायपरटेंशन एवं क्रानिक किडनी बीमारी से ग्रसित थी। कोरोना होने पर उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जबकि दूसरा 52 वर्षीय पुरुष है जो कई सालों से लीवर की बीमारी से जूझ रहा था। कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उन्हें एरा में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

About Author@kd

Check Also

कांवरिया मंडल ने विशाल भंडारे का किया आयोजन

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज। निगोहां में सोमवार को कांवरिया मंडल के द्वारा विशाल भंडारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!