Breaking News

विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड पर प्रशासन । दोपहिया-चारपहिया वाहनों को रोक कर ली गई सघन तलाशी

रिपोर्ट शालू तिवारी
सीतापुर / कस्बे के नहर चौराहा व कल्ली चौराहा पर पुलिस बल के साथ कोतवाल राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिसमें दाे पहिया और चार पहिया वाहनों को खड़ा करवा कर पुलिस फोर्स के द्वारा जांच की गई। इस मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहा। जिसमें पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन पर आगामी विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए, अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के क्रम में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें टू व्हीलर व फोर व्हीलर गाड़ियों को खड़ा कराकर सघन चेकिंग की गई है। कोतवाल राकेश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब, अवैध रुपए लेकर तो नही जा रहा। इसी के दृष्टिगत रखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें फोर व्हीलर टू व्हीलर वाहनों को खड़ा करवा कर जांच की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई भी गाड़ी में कुछ नही मिला यह चेकिंग नहर चौराहा व कल्ली चौराहा में की जा रही हैं

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!