विभिन्न थाना क्षेत्रो में कई लुट का हुआ खुलासा
लुटेरो के कब्जे से चार सोने की चेन के टुकड़े, घटना में उपयुक्त मोटरसाइकिल एवं नगदी बरामद |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रो में राह चलती महिलाओ के गले से चेन लुट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरो को शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पीजीआई पुलिस एवं क्राइम टीम पूर्वी ने थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे पुलिस टीम को महिलाओ के गले से छिनी गई चार सोने की चेन के टुकड़े, घटना में उपयुक्त मोटरसाइकिल एवं नगदी बरामद हुई है | लुटेरो ने पीजीआई क्षेत्र समेत आशियाना,गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में कई लुट की घटनाओ को अंजाम दिया है जिसका खुलासा किया गया है |
पुलिस उपायुक्त पूर्वी हृदेश कुमार ने लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रो में महिलाओ से हुई लुट का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को क्राइम टीम पूर्वी एवं पीजीआई थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर पीजीआई क्षेत्र बरौली नहर के पास से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस टीम को महिलाओ से छिनी गई चार सोने की चेन के टुकड़े, घटना में उपयुक्त मोटरसाइकिल एवं 6990 रुपये नगदी बरामद हुआ है | पुलिस की पूछताछ में लुटेरो ने पीजीआई समेत आशियाना एवं गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में लुट की घटना को स्वीकार किया है जिसका खुलासा किया गया है | पीजीआई क्षेत्र में लुटेरो ने तीन लुट की घटना को अंजाम दिया था जिनके मुकदमे दर्ज है | लुटेरे पेशेवर अपराधी है जिनपर लखनऊ के और भी कई थानों में मुकदमे दर्ज और जेल भी जा चुके है | पुलिस को लुटेरो ने अपना नाम पता दिनेश कुमार मोदी पुत्र भाविन मोदी निवासी मोहल्ला सिध्देश्वर नगर थाना सिधौली जनपद सीतापुर,सुफियान पुत्र इस्माइल निवासी मोहल्ला सिध्देश्वर नगर थाना सिधौली जनपद सीतापुर एवं जयस रस्तोगी उर्फ़ दीपचंद सोनी पुत्र स्व अवधेश कुमार निवासी रामबिहार कालोनी फैजुल्लागंज थाना मडीयावं लखनऊ के रूप में बताया है | शातिर दिनेश के खिलाफ अलीगंज थाने से यूपी गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाई किया जा चूका है और जेल भी जा चूका है | जमानत पर रिहा होने के बाद अपने शौक की पूर्ति के लिए लुट की घटनाओ को अंजाम देते है | गिरफ्त में आये तीनो शातिर लुटेरो के खिलाफ पीजीआई थाने पर दर्ज लुट के मुकदमे में कार्यवाई कर धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए जेल भेज दिया गया है |