नियामतपुर जालौन- सर्दी का भयानक प्रकोप अपनी चरम सीमा पर है मगर अभी तक कहीं भी अलाव नहीं लगाए गए हैं जबकि शासन द्वारा प्रतिवर्ष कस्बों में चौराहों पर अलाव लगाए जाते थे मगर इस वर्ष कहीं भी अलाव का अता पता नहीं है क्षेत्र में महेवा निपानिया चौराहा सिम्हारा चौराहा इंडियन बैंक नियामतपुर आदि बड़े-बड़े गांवों में अलाव लगाए जाते थे क्योंकि यहां पर क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है नियामतपुर इंडियन बैंक तथा दमरास ग्रामीण बैंक पर एवं सिम्हारा चौराहा तथा बस स्टॉप नियामतपुर क्षेत्र के लोगों का भारी संख्या मैं आना जाना लगा रहता है मगर अभी तक शासन द्वारा अलाव नहीं लगाए गए हैं जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है सुबह भीषण सर्दी में आवागमन करने वाले बुजुर्ग बच्चे तथा महिलाओं को भारी परेशानी होती है यदि भीड़ वाली मुख्य मुख्य जगहों पर अलाव लगा दिए जाएं तो जनता को इस भीषण सर्दी से निजात मिल सकती है इसलिए शासन को शीघ्र ही अलाव लगवाने की व्यवस्था करनी चाहिए
अंकिता पाण्डेय कालपी जालौन