Breaking News

शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव का लिया आशीर्वाद, जन्मदिन की दी बधाई

लखनऊ, । समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सोमवार को चाचा और भतीजे में एकता होने की उम्मीदें लोगों को निराशा हाथ लगी। नेताजी के जन्मदिन के मौके पर बेटे अखिलेश यादव और उनके भाई शिवपाल सिंह यादव के साथ आने की बातें हो रही थीं, लेकिन ये अटकलें गलत साबित हुईं। अखिलेश यादव लखनऊ स्थित पार्टी के मुख्यालय में मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया तो वहीं शिवपाल यादव राजधानी से दूर सैफई में केक काटकर नेताजी का जन्मदिन मनाया। हालांकि शाम को शिवपाल सिंह यादव मुलायम सिंह का आशीर्वीद लेने और शुभकामनाएं देने लखनऊ में उनके आवास पर पहुंचे।सैफई से लखनऊ लौटे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार की शाम अपने बड़े भाई व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। शिवपाल ने मुलायम के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इससे पहले सैफई में शिवपाल सिंह यादव ने केक काटकर नेताजी का जन्मदिन मनाया। उन्होंने इस दौरान सभा को भी संबोधित किया। कहा कि समाजवादी पार्टी को एक हफ्ते के अंदर गठबंधन या विलय का फैसला ले लेना चाहिए। वे गठबंधन या विलय करने को तैयार हैं। अगर एक हफ्ते के अंदर ऐसा नहीं होता है तो फिर वे लखनऊ में सम्मेलन करके अपने लोगों से राय लेकर फैसला लेंगे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!