आलमबाग पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र में चेकिग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिल संग दो शातिरो को गिरफ्तार किया है । पुलिस बरामदगी के आधार पर चोरी की धारा में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है ।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान दो शातिर चोरो को चोरी की मोटरसाइकिल पैसन प्रो यूपी 32 डीसी 3282 संग गिरफ्तार किया गया है । पुलिस के गिरफ्त में आये शातिरो ने अपना परिचय अरशद पुत्र अजमत अली य वसीम अहमद पुत्र हबीब अहमद निवासी सिमरा घोसीयाना मटिहारी थाना चिनहट लखनऊ के रूप में दिया है । शातिरो पर चोरी की धारा में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है ।
