सहारनपुर, । कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के गांव कलसिया के एक घर से गोवध करते दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से गोमांस व गोवध करने के उपकरण भी बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।इंस्पेक्टर के पी सिंह ने बताया कि उन्हें मंगलवार की तड़के कलसिया के एक घर में गोवध होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक घर पर दबिश दी तो कुछ लोग गोवध कर रहे थे। पुलिस को देखकर इन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस लाइन सब को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 30 किलो गोमांस व उपकरण बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में नासिर पुत्र लतीफ निवासी चिम्माबांस, यूसुफ अली पुत्र मकसूद, सलमान पुत्र इस्लाम, बानो पत्नी इकलाख व सलमे पत्नी दिलशाद के नाम शामिल है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गोमांस का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराकर उसे जमीन में गड़वा दिया गया है। जबकि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।कोतवाली पुलिस ने एक मुकदमे में वांछित चल रहे संदीप पुत्र श्याम लाल निवासी माटकी झरौली को भी बरौली तिराहे से गिरफ्तार किया है। उसे भी जेल भेज दिया गया है।



