Breaking News

तीन कृषि कानून वापस ले केन्द्र सरकार – मायावती

 

 

लखनऊ, । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से किसानों को दीपावली का तोहफा देने की मांग की है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने रविवार को अपनी मांग को लेकर दो ट्वीट किया है।उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के नारा को लेकर ही केन्द्र सरकार के सामने मांग रखी है। मायावती ने कहा कि भाजपा का यह कहना कि ‘सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास’ आदि को लोग जुमला न मानकर इस पर कैसे विश्वास करें। उन्होंने कहा कि जब देश के किसान तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लम्बे समय से तीव्र आन्दोलित एवं आक्रोशित भी हैं, तो फिर यह वर्ग भाजपा के नारा पर कैसे विश्वास करेगा। उनको तो यह अब नारा जुमला ही लगेगा।मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन वर्ष में पहली बार डीजल व पेट्रोल पर उत्पाद कर थोड़ा घटाकर लोगों को इस बार दिवाली पर कुछ राहत का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उत्पाद कर घटाया गया है उसी प्रकार से सरकार किसानों को भी बड़ी राहत दे सकती है। मायावती ने कहा कि दिवाली के बाद ही सही यदि केन्द्र सरकार तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर देश के किसानों को भी दीपावली का तोहफा दे देती है तो यह बेहतर ही होगा।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!