Breaking News

यूपी के 149 खंड विकास अधिकारियों के तबादले

 

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। ग्राम्य विकास विभाग ने चार साल से एक ही जिले में जमे 149 बीडीओ को दूसरे जिलों में भेजा है। विभाग का कहना है कि यह फेरबदल निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया गया है और उसे बदले गए बीडीओ की सूची भेज दी गई है।उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य शुरू होना है। निर्वाचन आयोग ने ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिया कि वे उन खंड विकास अधिकारियों का तबादला करें जो एक ही जिले में चार साल का कार्यकाल अगले साल पूरा हो रहा है। अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कई जिलों में तय मानक से कम खंड विकास अधिकारी रहे हैं, उनकी कमी से निर्वाचन कार्य प्रभावित हो जाता, तबादलों में इसका भी ध्यान रखा गया है।जारी तबादला लिस्ट के अनुसार कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, झांसी, जालौन, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुलतानपुर, बाराबंकी, अमेठी, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीर नगर, बदायूं, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फीरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, उन्नाव, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही जिलों से बीडीओ के तबादले हुए हैं।

About Author@kd

Check Also

जिले के प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर । राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार …

error: Content is protected !!