Breaking News

दारोगा का रिश्वत मांगते हुए वीडियो हुआ वायरल, लाइन हाजिर

 

महोबा, । कुलपहाड़ कोतवाली में तैनात एसएसआइ देवेंद्र कुमार मिश्रा को पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। कुलपहाड़ कस्बा के टौरियापुरा निवासी अनिल कुमार अनुरागी ने एसपी से शिकायत करके एसएसआइ पर आरोप लगाया था कि मारपीट मामले में विवेचना से नाम हटाने के एवज पर पांच हजार रुपये मांग रहे थे। रुपये की मांग करते हुए का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। कुलपहाड़ क्षेत्र सीओ तेजबहादुर सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।कुलपहाड़ कस्बा के टौरियापुरा निवासी अनिल अनुरागी ने एसपी सुधा सिंह से शनिवार को शिकायत करके आरोप लगाया था कि कुलपहाड़ कोतवाली के एसएसआइ देवेंद्र कुमार मिश्रा उन्हें बार-बार कोतवाली बुला कर परेशान कर रहे हैं। उसके खिलाफ दर्ज मारपीट के मामले में 23 अक्टूबर को फिर से कोतवाली बुलाया था और उनसे पांच हजार रुपये की डिमांड की थी। जिसका उसने चोरी से वीडियो बना लिया था। करीब दस सेकेंड के वायरल वीडियो में एसएसआइ जीप में बैठे दिख रहे हैं, और एक व्यक्ति से कह रहे हैं, पांच-फाइव की व्यवस्था कर लो, आओ थाने में बैठे हैं एसएसआइ ने कहा कि अनिल कुमार अनुरागी, अजय अनुरागी, कमल, सोनू के खिलाफ कस्बा के ही सीताराम अहिरवार ने मारपीट का मुकदमा दिसंबर 2020 में लिखाया था। आरोपितों ने बीती 22 अक्टूबर को फिर उन लोगों को पीटा था। यह सभी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और हमें फंसाने के लिए यह झूठा वीडियो तैयार किया है। मामले में एसपी सुधा सिंह ने कहा कि एसएसआइ देवेंद्र कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन महोबा में आमद कराने को निर्देशित किया गया है, मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!