मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कैलेंडर तिराहे पर कैपिटल माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम धोखाधड़ी कर लाखों रुपये ऐंठने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों के खिलाफ 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।कोतवाली के कैलेंडर तिराहे पर समूह के नाम पर कैपिटल माइक्रो फाइनेंस कंपनी चल रही थी। इसका प्रबंधक जाैनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ राहुल गुप्ता है। इसके बाद इस समूह को चलाने के लिए धर्मेंद्र ने कुल चार लोगों को कर्मचारी नियुक्त किया। इसमें आजमगढ़ के जलालुद्दीन पट्टी निवासी वीर बहादुर, रामनिवास पता अज्ञात, मुहम्मदाबाद गोहना के धरहरा निवासी रवि कुमार एवं खुरहट के कसारी निवासी राहुल खरवार शामिल थे। सभी लाेग मिलकर समूह को चलाना प्रारंभ कर दिए। इसके बाद मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के कई गांव की महिलाओं को झांसा देना प्रारंभ कर दिया। बारी-बारी से क्षेत्र में समूह के नाम पर पैसा ऐठना प्रारंभ कर दिया और उसको जमा करने लगे। जब समूह के नाम पर पैसा धीरे-धीरे लगभग लाख से डेढ़ लाख रुपये तक पहुंच गया तो इस बीच इनके कर्मचारी फर्जीवाड़ा करके पैसे लेकर फरार हो गए । इसके बाद पीड़ित वकील मौर्य घर के महिला भी इस समूह में पैसा जमा किया था।वकील मौर्या ने समूह की सभी संबंधित महिलाएं इसकी शिकायत पुलिस से किया। इस बीच पीड़ित वकील मौर्य ने आरोप लगाया कि समूह की सभी महिलाओं से इन पांचों लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी करके समूह बनाकर दर्जनों लोगों से पैसा वसूल लिया। इस मामले की तहरीर पुलिस को दी। इस पर स्थानीय पुलिस ने इन पांचों को गिरफ्तार कर शनिवार रात्रि इनके विरूद्ध धोखाधड़ी आदि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार काे इन्हें जेल भेज दिया।
