अलीगढ़, । पिछले दिनों 15 तारीख को थाना बन्ना देवी के पीछे वाले रास्ते से एक स्पेलेंडर बाइक को अज्ञात चोर चुरा ले गये थे। तब से पुलिस चोरों की तलाश कर ही रही थी कि शनिवार को किसी ने बाइक और चोरों की जानकारी कंट्रॉल रुम पर दे दी । सूचना पर पहुंची पुलिस नेे दो युवकों को पकड़ा जिनकी निशानदेही पर उनके एक साथी के घर से चोरी की बाइक बरामद कर ली। इस दौरान साथी भागने में सफल रहा।मुखबिर की सूचना पर पीआरवी 743 के कर्मी एसआई रामकिशन और कांस्टेबल वासदेव ने लोधा के गांव करीलिया से दो युवक नीतेंद्र पुत्र साहव सिंह व यतेंद्र पुत्र अर्जुनसिंह निवासी करीलिया को पकड़ लिया एवं उनकी निशान देही पर चोरी हुई बाइक को सोनू पुत्र श्रीपाल सिंह के घर से बरामद कर ली एवं तीसरा आरोपी जोफरी निवासी चेतन पुत्र संतोष फरार बताया गया। दोनों आरोपितों को बाइक सहित थाना लोधा पहुंचाया। चोरी गयी बाइक बन्ना देवी क्षेत्र के चूहर पुत्र की बताई गयी है। लोधा थाना प्रभारी गजराज सिंह ने बताया कि थाना बन्ना देवी को सूचित कर दिया है।