खबर दृष्टिकोण संवाददाता जाकिर खान
बुगरासी बिहार राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान बुधवार को बुगरासी के पूर्व चेयरमैन आरिफ सईद खान के आवास पर परिवार को सांत्वना देने के लिये पहुंचे। बीते दिनों पूर्व चेयरमैन के बड़े भाई शादाब खान के निधन के बाद लगातार सान्त्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान बिहार राज्यपाल ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में वक़्फ़ कानून पर अपने विचार रखे बिहार राज्यपाल ने कहा कि वक़्फ़ की गई जमीन का उद्देश्य पूरा न होना कोई बीमारी है, उस बीमारी का इलाज किया जाना चाहिये। इसलिये वक़्फ़ में सुधार की भी ज़रूरत है। उन्होंने बुलन्दशहर का उदाहरण देते हुए कहा कि वक़्फ़ की ज़मीन पर न कोई अस्पताल है न स्कूल कॉलेज। उन्होंने कहा कि वक़्फ़ में सुधार के कानून बनाये जाने की जरूत है। इस दौरान उन्होंने पूर्व चेयरमैन के परिवार को ढांढस बंधाया। इस मौके पर ठाकुर सुनील सिंह, शुऐब खान, शीराज़ खान, नेशम खान, कामिल खान आदि मौजूद रहे।



