(मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में एडीएम व एसीपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें)
(किसानो का आरोप बिल्डर ने जबरन कृषि योग्य जमीन पर जाने का रास्ता व सरकारी नाला किया बंद,पांच वर्षो से नही कर पा रहे खेती)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव समेत राजस्व कार्मियो की मौजूदगी में फरियादियो की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।पहली शिकायत किसान शैलेश सिंह,संतोष सिंह व प्रकाशिनी निवासीगण सुल्सामऊ ने करते हुये बताया उसक कृषि योग्य भूमि में जाने का रास्ते व सरकारी नाला बिल्डर ने बंद कर दिया है,यही नही उसकी जमीन को चारो तरफ रेडीमेड बाउड्रीं से बंद कर दी है।पूर्व में
कई शिकायतो के बाद भी रास्ते व सरकारी नाले से अवैध कब्जा नही हटाया जा सका है जिसके चलते बीते पांच वर्षो से खेती नही करा पा रहे है।किसानो ने सरकारी नाले व रास्ते समेत उनकी जमीनो से कब्जा हटाये जाने की मांग की।एसडीएम ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर जाकर जांच कर अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत किसान संतोष कुमार पांडे ने करते हुये बताया अपनी जमीन पर पक्की मेड़बंदी कराने के किये उपजिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा डाला था,आदेश के बाद बीते गुरूवार को राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर नापजोख कर पक्की मेड़बंदी के लिये निशान लगाये थे जिसके बाद उक्त भूमि पर पिलर लगा दिये थे लेकिन विपक्षीगण न उक्त भूमि पर लगे पिलरो को गिरा दिया ओर लड़ाई झगड़े पर अमादा हो गये।एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक को जांच के बाद पिलर गिराने वालो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश