खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद /सीतापुर।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी रिटायर्ड जेई को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी से कस्बे में हड़कंप मच गया। लखनऊ यूनिट की एंटी करप्शन आरोपी को कोतवाली लेकर पहुंची। जिसके बाद आरोपी के परिजनों ने टीम को अग्रिम जमानत के दस्तावेज उपलब्ध कराए जिसके टीम ने आरोपी को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। महमूदाबाद कस्बा स्थित तहसील के पास एक कॉम्प्लेक्स से शनिवार दोपहर एंटी करप्शन लखनऊ मंडल की टीम ने भ्रष्टाचार से जुड़े दर्ज एक मामले में नगर पालिका परिषद के रिटायर्ड जेई चंद्रभान सिंह को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। कोतवाली में आरोपी के परिजनों ने अग्रिम जमानत के दस्तावेज दिए। टीम को जानकारी नहीं थी कि जिस मामले में उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उस मुकदमे में उसे अंतरिम जमानत मिल चुकी है। टीम ने दस्तावेजों में मौजूद साक्ष्यों के आधार पर जेई चंद्रभान को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मालूम हो कि वर्ष 2021 में तत्कालीन चेयरमैन प्रतिनिधि अंब्रीश गुप्ता जेई चंद्रभान की भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर से की थी। ऐसे में सांसद ने शासन को जेई के खिलाफ जांच के लिए लिखा था। शासन ने एंटी करप्शन से जांच के लिए कहा था। उसी के कुछ दिन बाद लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में जेई के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था। विभाग की माने तो, बस उसी के से आरोपी फरार चल रहा था। शनिवार को टीम ने महमूदाबाद तहसील से आरोपी जेई को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। हालांकि की टीम को आरोपी की अग्रिम जमानत की जानकारी नहीं थी। जिसके बाद कोतवाली में कुल मामले को लेकर परिजनों ने आरोपी की अग्रिम जमानत के दस्तावेज उपलब्ध कराए। एंटी करप्शन टीम ने न्यायालय का सम्मान करते हुए दस्तावेज में मौजूद साक्ष्यों के आधार पर आरोपी जेई को उसके परिजनों को सौंप दिया। एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर और मामले में विवेचक नूरूल हुदा खान ने बताया की वो जल्द ही आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल करेंगे।



