Breaking News

पारा पुलिस के हत्थे चढ़े दो लूटेरे लूटे हुए रुपये के साथ गिरफ्तार

 

थाना पारा पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित

अपराधी लूट के मामले में फरार चल रहे अपराधी को मुखबिर की सूचना पर किया गया गिरफ्तार।

 

बता दे कि अभियुक्त द्वारा वादी की जेब से एक हज़ार रुपये मारपीट कर लूट लेने वाला तथा जान से मारने की धमकी देने वाला लुटेरे को पारा पुलिस ने लूटे हुए रुपये संग गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर ने सूचना दी कि जो अभियुक्त वांछित चल रहा है वो इस वक्त एएलवाई तिराहा के पास खड़ा है अगर मौका रहते पहुचा जाए तो आसानी से पकड़ा जा सकता है मुखबिर की बात पर विश्वास कर पुलिस मौके पर पहुच गई पुलिस को देख अपराधी ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने घेराबंदी कर दौडाकर पकड़ लिया। थाना पारा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों को मुखबिर द्वारा गिरफ्तार किया गया है उनके कब्जे से लूट के रुपये भी बरामद किया गया है पूछताछ में अभियुक्तो ने अपना परिचय देते हुए बताया कि निसार पुत्र मैकू निवासी वादर खेड़ा थाना पारा जनपद लखनऊ, शिवम दीक्षित पुत्र पुरुषोत्तम दीक्षित निवासी जनता विहार कॉलोनी पतौरा थाना पारा जनपद लखनऊ। निसार पुत्र मैकू के ऊपर करीब 19 मुकदमे है

संगीन धाराओ में भी जेल जाचुका है। फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार उत्तर प्रदेश आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम ने जीता कांस्य पदक

    खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा    गोला गोकर्णनाथ-खीरी। खेलो इंडिया युथ गेम्स पटना, बिहार …

error: Content is protected !!