Breaking News

त्योहारों के मद्देनजर की गई पीस कमेटी की बैठक 

 

 

खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई

 

तरयासुजान /कुशीनगर । गुरुवार को तरयासुजान थाना परिसर में होली, होलिका दहन, रमजान पर्व को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सम्मानित जनों के उपस्थिति में पीस कमेटी का बैठक का आयोजन किया गया। इस बीच संभावित परिस्थितियों के विषय ग्राम प्रधान व जिम्मेदार व्यक्तियों से विस्तृत चर्चा भी की गयी। साथ ही निर्देश के क्रम में बताया गया कि इन त्यौहारी समय में हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। कहीं भी असमान्य परिस्थिति दिखे तो थाने पर सूचित कर पुलिस बल का सहयोग लिया जाए। थानाध्यक्ष तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व के दौरान डीजे जैसे संसाधन परमीशन के उपरांत ही प्रयोग में लाए जा सकेंगे। होलिका दहन के लिए चिन्हित जगहों का ही प्रयोग किया जाए ताकि किन्हीं भी परिस्थितियों में सुरक्षा लाभ पहुंचाया जा सके। और सामान्य तौर पर उपलब्ध संसाधनों के साथ ही होलिका दहन की प्रक्रिया अपनाई जाय। नशे के हाल में हुड़दंगियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। त्योहारों को पूरे भाईचारे के साथ मनाया जाए पुलिस बल हर परिस्थितियों में आपके साथ है।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!