Breaking News

गंभीर अपराधो में संलिप्त 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल 

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित कर निर्देश दिये गये हैं। जिसके तहत संबंधित क्षेत्राधिकारीयों के निकट पर्यवेक्षण में थाना लहरपुर, रामकोट, पिसावां, अटरिया, सिधौली, हरगांव, थानगांव, रेउसा की पुलिस टीमो द्वारा न्यायालय में प्रचलित वादों से संबंधित 13 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है।थाना लहरपुर द्वारा 5 वारंटी गिरफ्तार किये गये हैं। छोटन्न पुत्र श्याम लाल पासी नि. अढमलपुर, रामजीवन पुत्र झगड़ू पासी नि. अढमलपुर, कुबेर प्रजापति पुत्र बालक प्रजापति नि. जमालपुर, विजय पुत्र सोबरन नि. ददुवापुर, रहूफ पुत्र सुबेदार नि0 ग्राम नेवादा, वहीं

थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा वारंटी हल्‍लन पुत्र मिहीलाल नि.ग्राम दामोदरपुर,थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा 2 वारंटी बैजनाथ पुत्र गोबरे नि.पट्टीपुरवा थाना पिसावां,गंगाराम पुत्र छोटेलाल नि.उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा वारंटी बलराम पुत्र बृजलाल नि.कोडरिया, थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा वारंटी विष्णु पुत्र बाबू नि.भंडिया, थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा वारंटी ठाकुर प्रसाद पुत्र अज्ञात नि.सोहना थाना मितौली खीरी को गिरफ्तार किया है ।थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा वारंटी कल्लू पुत्र छोटे गोसाई नि.दायमपुरवा थाना थानगांव

थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा वारंटी अहमद पुत्र मेहंदी नि.हरिहरपुर थाना रेउसा सीतापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!