Breaking News

पटाखे छुड़ाने को लेकर हुई मारपीट में आठ घायल

बिजनौर, । दीपावली पर इस बार बिजनौर जिले में कई विवाद हो गए। दिवाली के दिन के गुरुवार को एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। शुक्रवार की रात को भी बवाल जारी रहा। यहां धामपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सादुल्ला खानपुर उर्फ मधी में शुक्रवार रात दो पक्षों के बीच पटाखे छुड़ाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों ओर से कई लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट में आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया है।कोतवाली धामपुर क्षेत्र के गांव सादुल्ला खानपुर उर्फ मधी में शुक्रवार रात करीब 9 बजे पटाखे छुड़ाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। गांव निवासी 20 वर्षीय बंटी पुत्र स्व. महेंद्र सिंह पड़ोस में अपनी ताई जसवंती देवी के घर के सामने पटाखे छुड़ा रहा था। इसी दौरान जसवंती देवी के पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय पंकित कुमार पुत्र हर गुलाल ने बंटी को पटाखा छुड़ाने से मना किया। इसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया, बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों से कई लोग आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट शुरू हो गई।इस मारपीट में पंकित कुमार और उसके पक्ष के गणपति, राजेश कुमार, हरवंश, मनोज और दूसरे पक्ष के बंटी सहित मनोज और सचिन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और कई लोगों को पकड़कर थाने ले आई। हालांकि मारपीट में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है, पुलिस ने उनका प्राथमिक उपचार कराया। कोतवाल पीके सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही जाति से हैं और पड़ोसी हैं। कुल 7 लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है। जिसमें बंटी, सुशील, महेश व संजय और दूसरे पक्ष से पंकित, मनोज और लोकेंद्र शामिल हैं। गांव में तनाव की स्थिति नहीं है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!