Breaking News

कांग्रेस के प्रदेश सचिव से तीन लाख की लूट

 

 

 

पिस्टल भी लेकर फरार हुए बदमाश

 

 

 

फर्रुखाबाद, । पूर्व विधायक के पुत्र व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सोमवार दोपहर बरेली हाईवे स्थित अपनी पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वहां खाटूश्याम जा रहे कुछ युवकों का जिम संचालक से विवाद हो रहा था। कांग्रेस नेता ने युवकों को समझाने का प्रयास किया। इस पर युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। मारपीट कर 3,46,000 रुपये, पिस्टल, मोबाइल व घड़ी लूट ले गए। बचाव में एक कर्मचारी ने फायर किया तो हमलावरों ने उनकी डबल बैरल बंदूक भी क्षतिग्रस्त कर दी। मारपीट की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।शहर कोतवाली के मोहल्ला बढ़पुर निवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कौशलेंद्र सिंह यादव दोपहर को बरेली हाईवे स्थित अपनी पेट्रोलपंप पर पहुंचे। वहां मिनी बस में सवार युवकों व नेकपुर कलां निवासी जिम संचालक विजय यादव में विवाद हो रहा था। कौशलेंद्र ने युवकों को झगड़ा करने से रोका। विजय ने कहा कि वह बाइक से आ रहे थे। उनके साथ महंत रामकेवल दास बैठे थे। मिनी बस में सवार एक युवक ने थूक दिया, इससे उन लोगों के कपड़े खराब हो गए। बस डीजल भरवाने के लिए पेट्रोलपंप पर रुकी थी। उन्होंने देखकर थूकने को कहा तो विवाद हो गया। कौशलेंद्र ने युवकों को समझाया तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।कौशलेंद्र की पिस्टल, घड़ी, मोबाइल, जेब में रखे 2,20,000 रुपये, सेल्समैन शिवम कटियार से 1,26,000 रुपये लूटकर युवक भाग गए। इस दौरान एक कर्मचारी ने कौशलेंद्र की डबल बैरल बंदूक से फायर किया तो युवकों ने उनकी बंदूक भी क्षतिग्रस्त कर दी। घटना से आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने भागते समय आवास विकास कालोनी निवासी वैभव राठौर उर्फ मानू ठाकुर को पकड़ लिया। फतेहगढ़, फर्रुखाबाद के कोतवाल, एसओजी व सीओ सिटी ने मौके पर जांच की। मारपीट की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। सीओ सिटी प्रदीप ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अन्य युवकों के गिरफ्तार होने पर लूटे गए रुपये व पिस्टल आदि के बारे में जानकारी की जाएगी। विदित है कि कांग्रेस नेता कौशलेंद्र यादव पूर्व विधायक सुरेश चंद्र यादव के पुत्र हैं।

About Author@kd

Check Also

एसीपी कृष्णानगर ने स्कूल प्रबंधकों संग बैठक कर स्कूली वाहनों की नई गाइड लाइन को लेकर दी जानकारी

खबर दृष्टिकोण | आलमबाग | स्कूली वाहनों की वजह से लगने वाले जाम एवं स्कूली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!