पुलिस ने की 45 लाख की कार,बाईक, स्कूटी,प्लाट आदि संपत्ति जब्त
लेखराज कौशल । खबर दृष्टिकोण
हापुड़। नगर पुलिस ने ड्रग माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई करते हुए इनके द्वारा ड्रग तस्करी एवं अन्य अवैधानिक तरीकों से अर्जित की गई अकूत सम्पत्ति(कीमतलगभग 45 लाख रुपए) को अटैच किया गया।थाना हापुड़ नगर पुलिस ने 6 ड्रग माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए इनके द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति 2 कार, एक मोटर साइकिल, एक स्कूटी व अचल सम्पत्ति 3 प्लॉट को जब्त किया।थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि नवीकरीम निवासी राजदा पत्नी शकील ,शकील पुत्र शाहिद , समीर उर्फ सबील पुत्र शकील , कु0 शना पुत्री शकील , आरिफ पुत्र महबूब , बिलाल पुत्र महबूब की कार,बाईक, स्कूटी,प्लाट आदि की 45 लाख की संपत्ति जब्त की गई।