Breaking News

मंडलायुक्त ने गेहूं क्रय केंद्रो का किया औचक निरीक्षण

 

(मोहनलालगंज के मऊ व मोहरीकला उपमंडी में खुले गेंहू क्रय केन्द्रो का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण)

ख़बर दृष्टिकोण

मोहनलालगंज। मंडलायुक्त डाॅ० रोशन जैकब ने मगंलवार को मोहनलालगंज के मऊ में कृषक सेवा केन्द्र व मोहरीकला उपमंडी उपमंडी में खुले गेहूं क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया।मंडलायुक्त ने केंद्र प्रभारियों से खरीद की जानकारी ली और कहा कि वारदाना की उपलब्धता के साथ किसानो को समय से पेमेंट सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।मंडलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक क्रय केन्द्र पर उपकरणों व इलेक्ट्रॉनिक काँटा, बोरो की उपलब्धता शतप्रतिशत सुनिश्चित रहे साथ ही उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापरक गेहू क्रय एवं कृषकों को त्वरित भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी गेहू क्रय केंद्रों पर होल्डिंग व बैनर भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये साथ ही उन्होंने कहा कि गेहू क्रय का संबंधित अधिकारी द्वारा स्वयं समीक्षा की जाये।उन गेहू खरीद केंद्रों पर विशेष फोकस किया जाए, जिन केंद्रों कि पिछले वर्ष लक्ष्य के सापेक्ष खरीद अच्छी नहीं हुई ।उक्त के पश्चात संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2025-26 का गेहूं समर्थन मूल 2425 रुपया प्रति कुंतल है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मार्केटिंग वाले सेंटर के लिए गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी किया जाए साथ ही सभी गाड़ियों में जीपीएस लगा होना चाहिए। मौके पर गेहूं विक्रय कर रहे किसानों से वार्ता करके जानकारी लिया कि गेहूं विक्रय करने में किसी प्रकार की कठिनाई तो नहीं आ रही है। किसानों द्वारा बताया गया कि संबंधित केन्द्रों पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं है।उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियो से कहा कि सभी केन्द्रों पर किसानों के लिए गुड़ व पेयजल की व्यवस्था भी रखी जाये।निरीक्षण के दौरान एसडीएम अंकित शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

रोटरी ने बच्चों को वितरित किए निःशुल्क स्कूल बैग

    खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली   कुशीनगर। जूनियर हाईस्कूल कसया में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!