Breaking News

दो दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू |

 

 

खबर दृष्टिकोण पारा | आकाश गुप्ता | पारा क्षेत्र के मोहान रोड फतेहगंज के पास रविवार शाम यात्रियों से भरी एक निजी बस में शार्टसर्किट से धूंआ उठने लगा जिसे देख भगदड़ मच गया और सवारियां बस से निचे उतर गई देखते ही देखते बस आग के गोला के रूप में परिवर्तित हो गई और धूं –धूं कर बस जलने लगा | सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया | मौके पर पहुंची आलमबाग व चौक से तीन दमकल की गाडियो ने थोड़े ही देर में कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया | 

मोहान रोड चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह के मुताबिक मैनपुरी से मोहनलालगंज स्थित राधा स्वामी आश्रम में चल रहे सत्संग सुनने के लिए श्रद्धालु बस से आए थे। रविवार सत्संग सुनने बाद सभी श्रद्धालु बस से वापस मैनपुरी लौट रही थी रास्ते में पारा के मोहान रोड फतेहगंज के पास शार्टसर्किट से अचानक बस में आग लग गई। चालक सीताराम ने बस रोक ली और सवारियों उतारा। मामले की जानकारी पुलिस व दमकल को दी। मौके पर तीन दमकल गाड़ियों से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हूई।

About khabar123

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!