खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पीजीआई पुलिस द्वारा शुक्रवार को मारपीट की सूचना पर मौके से एक युवक को अवैध देशी पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस संग गिरफ्तार किया है | जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
पीजीआई थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम को सूचना मिला कि लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास कुछ लोग झगड़ा मारपीट कर रहे है | सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक अपने कमर में 32 बोर का एक देशी पिस्टल खोसे हुआ था जिसे हिरासत में ले तलाशी लिया गया तो युवक के पास से चार जिन्दा कारतूस मिले जिसपर युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में कार्यवाई किया गया है | पुलिस को युवक ने अपना नाम पता अनुज सिंह राजावत पुत्र बृजराज सिंह राजावत मूल पता ग्राम व पोस्ट मेडवा थाना रौद जिला भिंड हालपता 7ए/415 वृन्दावन योजना थाना पीजीआई लखनऊ बताया है |



