Breaking News

चेकिंग के दौरान पुलिस ने 358 लीटर अवैध शराब के साथ 14 आरोपी व 5 मोटरसाइकिल जप्त।

 

संवाददाता हरीश भारती।

पचोर म.प्र (खबर दृष्टिकोण)। जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा,अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है जिले में लगतार अभियान चलाया जा रहा है। जिले में शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा करीबन 358 लीटर से अधिक का मशरूका सहित 05 मोटरसाइकिल जप्त कर 14 प्रकरण में 14 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए। पुलिस द्वारा आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगातार जिले में रात्रि चेकिंग के साथ ही दिन में भी जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग का काम किया जा रहा है उसी दौरान थाना करनवास से मोहन सिंह राजपूत निवासी देहरी वामन, थाना बोडा से मुकेश विश्वकर्मा निवासी गुंजारी जिला गुना व तूफान सिंह राजपूत निवासी माधवपुर जिला गुना, थाना कालीपीठ से गोलू साहू निवासी खाताखेड़ी थाना मनोहर थाना राजस्थान, व पाचीलाल तंवर निवासी निवासी राकलिया, थाना तलेन से ठाकुर सिंह मोगिया निवासी अब्दापुर, थाना लीमाचौहान से दो प्रकरण में अरविंद वाल्मीकि निवासी धामंदा व घीसूलाल बंजारा निवासी भीखनपुर, थाना मलावर से राजेश गुर्जर निवासी लकड़िया, थाना लीमाचौहान से शांतिबाई कंजर निवासी कंजर डेरा दयाखेड़ी, थाना छापीहेड़ा से मन्नू उर्फ माखन तंवर व मंगल सिंह कुशवाहा निवासी पावरखेड़ी, थाना नरसिंहगढ़ से भेरू यादव निवासी कोलूखेड़ी, थाना ब्यावर शहर से तीन प्रकरण में सूरज कंजर, विनेश नैनावत व रामविलास नैनावत सर्व निवासी दूधी उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत मे लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।

About Author@kd

Check Also

करोरा में इंटरलाकिंग सड़क का ब्लाक प्रमुख ने किया उद्घाटन

(मोहनलालगंज विकासखंड के करोरा ग्राम में दस लाख की लागत से बनी इंटरलाकिंग सड़क व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!