Breaking News

ट्रक से भिड़ी एंबुलेंस, दों बहनों की दर्दनाक मौत

 

 

 

इटावा, । दिल्ली से मिर्जापुर मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। इससे एंबुलेंस मे सवार दो सगी बहनों की मृत्यु हो गई। इनमें एक बहन बीमार थी, जिसकी अस्पताल से छुट्टी कराकर उसकी बहन घर ले जा रही थी। एंबुलेंस के चालक को गंभीर हालत में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है।ऊसराहार थाना अंतर्गत दुर्घटना एक्सप्रेस-वे के चैनेज नंबर 133.100 पर कुदरैल के समीप उस स्थान पर हुई जहां से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए रास्ता शुरू होता है। यूको एंबुलेंस कार दिल्ली के एम्स हास्पिटल से 22 वर्षीय आस्था सिंह पुत्री कृष्णकांत निवासी जलालपुर मवैया जनपद मिर्जापुर को लेकर मिर्जापुर छोड़ने जा रही थी।उसके साथ में उसकी बहन 19 वर्षीय अदिति थी। आगे जा रहे ट्रक से एंबुलेंस की टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि एंबुलेस के आगे हिस्से के परखच्चे उड़ गए। अदिति आगे शीशे को तोड़ते हुए बाहर लटक गई जबकि आस्था सिंह फंस गई।सूचना पाकर मौके पर एक्सप्रेस-वे के चौकी इंचार्ज देवचंद्र व पुलिस फोर्स पहुंच गई और एंबुलेंस में फंसी दोनों बहनों को बाहर निकाला, लेकिन तब उनकी मृत्यु हो चुकी थी जबकि चालक ब्रजेंद्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी चौधरी विहार कालोनी अलीगढ़ गंभीर घायल हो गया था।उसको सैफई भेजा गया। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि एंबुलेंस दिल्ली से मिर्जापुर जा रही थी। एंबलेंस चालक की हालत गंभीर है।

About Author@kd

Check Also

20ली०अवैध कच्ची शराब पकड़ी,एक गिरफ्तार

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मोहनलालगंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!