Breaking News

र‍िश्‍वत मांगने के आरोप में दो दारोगा निलंबित

 

 

 

लखनऊ, । लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर की कार्रवाई जारी है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शनिवार को दो दारोगा निलंबित कर दिए गए। पीजीआइ कोतवाली में तैनात ट्रेनी दारोगा गौरव चौधरी एक ट्रक मालिक से रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया गया है।गुरुवार को कल्ली पश्चिम में सेनेट्री का सामान लादकर जा रहे ट्रक में आग लग गई थी। आग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण लगी। आग की चपेट में आकर ट्रक और उसपर लोड सारा सामान जलकर खाक हो गया। ट्रक मालिक और ट्रक चालक शिकायत लेकर दारोगा गौरव चौधरी के पास पहुंचे।ट्रक मालिक ने शार्ट सर्क‍िट के कारण गाड़ी में आग लगने की बात बताई और इसकी रिपोर्ट देने को कहा। आरोप है कि दारोगा ने रिपोर्ट लगाने के लिए रिश्वत की मांग की। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से मामले की शिकायत की। पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए, जिसके बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया।उधर, गुडंबा थाने में तैनात दारोगा प्रमोद कुमार को भी रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया गया है। दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे। जांच में आरोप में सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई।

About Author@kd

Check Also

मजदूर की पिटाई के बाद बेल्ट से गला कसकर हत्या,शव को समाधि पर फेक फरार हुये आरोपी

  (नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव से लापता मजदूर की पिटाई के बाद गला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!