न्यायाधीश मनोज कुमार गौतम
जीवन यादव खबर दृष्टि कोण जालौन
उरई प्रत्येक व्यक्ति को सुगम और निशुल्क न्याय प्राप्त हो सके इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण राज्य स्तर पर एसएलएसए जिला स्तर पर डीएल एसए पता तहसील स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकरण की शुरुआत की गई है गुरुवार को जिला जजी परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण दिवस के कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार गौतम ने कहीं
उन्होंने कहा कि न्यायालय में वर्ष 1995 से इस परंपरा के शुरुआत की है और इसके माध्यम से अधिकारियों के सहयोग से जन प्रसार करना और संविधान में समता की भावना का प्रचार अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है! कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह गौतम व अपर प्रधान न्यायाधीश अमृता शुक्ला ने की इस दौरान राजीव खरे परिवार कल्याण विशेषज्ञ प्रियंका द्विवेदी के के प्रजापति सुलेखा सिंह मध्यस्थ प्रिलिटिगेशन मंजू सेंगर आदि मौजूद रही।



