Breaking News

जालौन और हमीरपुर में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

 

 

लखनऊ – यूपी के जालौन और हमीरपुर जिले में बुधवार को बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जालौन जिले की कोंच तहसील के ग्राम लाडूपुरा में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत। मौके पर पहुंचे कैलिया थाना अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी ने घटना की मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।वहीं हमीरपुर जिले के राठ तहसील अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार व राजस्वकर्मी जांच पड़ताल में जुट गए।कोतवाली राठ क्षेत्र के बहगांव निवासी रामपाल (30) अकौना गांव निवासी साले मुन्नालाल (20) के साथ छोटे भाई बबलू की ससुराल महोबा जिले के पचपहरा गांव जा रहे थे। चरखारी मार्ग पर पथनौड़ी गांव के पास अचानक बारिश होने पर बाइक रोककर सड़क किनारे पेड़ के नीचे खड़े हो गए।तभी बिजली गिरने से मुन्नालाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं रामपाल गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे सीएचसी से उरई रेफर किया है। वहीं मझगवां थाने के बरुआ गांव में काशीप्रसाद कुशवाहा (65) खेतों में बकरी चरा रहे थे। बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार मुस्करा थाने के मसगांव निवासी अभिजीत सिंह (25) ने मंगलवार को नई बाइक खरीदी थी।बुधवार दोपहर मुस्करा थाने के गहरौली गांव निवासी अपनी मित्र श्वेता (22) को घुमाने मौदहा बांध गए थे। वापस लौटते वक्त सरसेड़ा गांव के पास बारिश होने पर दोनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। तभी जोरदार आवाज के साथ बिजली गिरने से श्वेता की मौके पर मौत हो गई। वहीं अभिजीत गंभीर रूप से झुलस गए।

About Author@kd

Check Also

धार्मिक आयोजन के चंदा मांग रहे सेवादारों से मारपीटऔर लूट , 

  पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा, पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की घटना, पुलिस मामले की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!