संवादाता/ रघुनाथ सिंह /खबर दृष्टिकोण/ लखनऊ
आज संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के रेडियोलोजी विभाग में *फ्लोरोस्कॉपी एक्सरे मशीन का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डा.आरके धीमान द्वारा किया गया*
रेडियोलोजी विभागअध्यक्ष *प्रोफेसर डॉ अर्चना गुप्ता* ने बताया इस मशीन के आने से पेट एवं कैंसर के मरीजों को बाहर जांच कराने नहीं जाना होगा कैंसर के उन मरीजों को जिन्हें खाने की नली में रुकावट के कारण खाना नहीं खा पा रहे थे उनकी समस्या का पूर्ण निराकरण इस मशीन से होगा इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ गौरव अग्रवाल चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी के पालीवाल विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अर्चना गुप्ता तथा सैनिटेशन ऑफिसर मिस्टर ओमप्रकाश एवं टेक्निकल ऑफीसर सरोज वर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजय जैन मौजूद रहे



