कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस की कस्टडी में छात्र,
बिल्डिंग मालिक की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी,
आलमबाग कोतवाली इलाके का मामला,
आलमबाग,
आलमबाग कोतवाली इलाके में संचालित एक निजी कोचिंग के बिल्डिंग मालिक ने गलती से घर में घुसे छात्र की सोमवार शाम जमकर पिटाई कर कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घर में घुसे छात्र को कस्टडी में ले लिया है। वहीं कोचिंग बिल्डिंग मालिक की तहरीर पर जांच में जुटी है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सरदारी खेड़ा में मो उस्मान अपने परिवार संग रहते हैं और उन्होंने अपनी बिल्डिंग के प्रथम तल का हिस्सा एक कोचिंग संचालक को किराए पर दे रखा है। उस बिल्डिंग में एक ब्राइट कोचिंग संचालित है जहां ओ लिवल की पढ़ाई होती है। वहीं पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम कोचिंग में पढ़ने वाला छात्र रमेश पुत्र शिव नारायण निवासी पंजाब नगर कॉलोनी बड़ा बरहा थाना आलमबाग की तबीयत अचानक खराब हो गई । जिसके चलते कोचिंग अध्यापक ने बहार टहलने की बात कही लेकिन गलती से छात्र निचे उतरने के बजाये बिल्डिंग मालिक के कमरे में घुस गया और बिल्डिंग मालिक ने चोर समझकर छात्र की पिटाई करते हुए पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घर में घुसे छात्र को कस्टडी में ले लिया है और बिल्डिंग मालिक की तहरीर पर जांच में जुटी है। वहीं कोचिंग में पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने पुलिस को बताया कि आरोपित छात्र रमेश को मिर्गी के दौरे आते हैं और आज भी उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। जिसके चलते छात्र रमेश अंजाने में बिल्डिंग मालिक के घर घुस गया था। वहीं आलमबाग पुलिस बिल्डिंग मालिक की तहरीर पर मामले की कार्यवाही में जुटी है |