ईओ हृदयानंद उपाध्याय सहित उपस्थित रहे समस्त सभासद
लहरपुर सीतापुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में बोर्ड बैठक हुई संपन्न कई मुद्दों पर लगी मुहर। आज बोर्ड बैठक नगर पालिका के सभागार में पालिका अध्यक्ष मोहम्मद जासमीर अंसारी की अध्यक्षता में शुरू की गई जिसमें सभी सदस्यों को पिछले बोर्ड मीटिंग की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया जिसकी सर्व समिति से पुष्टि की गई वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के बजट पर बोर्ड के समक्ष चर्चा की गई जिसमें वर्ष 2022 – 23 में सभी मदो से होने वाली आय अवशेष सहित 225881774.00 के सापेक्ष व्यय रुपए 200455000.00 का अनुमानित बजट पेश किया गया बोर्ड द्वारा ध्वनिमत से वर्ष 2022 23 का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया, अन्य प्रस्ताव में सर्वे के आधार पर सभी पत्रावलियों भारत टैक्स निर्धारण किया जाए जिससे पालिका की आय में बढ़ोतरी हो सके, सभासद नसीर खान के द्वारा मजाशाह चौराहे पर अधूरे पड़े गेट को पुनः निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा गया सभासद वसीम के द्वारा छोटी जेसीबी मशीन क्रय करने का प्रस्ताव किया गया सभासद दिलीप कुमार विमलेश, वकील अहमद, सौरभ पुरी द्वारा अपने अपने मोहल्ले में नाला नाली निर्माण तथा सड़कों का निर्माण करने हेतु अपना-अपना प्रस्ताव रखा गया जिस पर पालिका अध्यक्ष ने सहमति जताते हुए तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किया, अब्दुल मतीन द्वारा लोखरियापुर में मंजूर के मकान से शब्बीर के मकान व छावनी पुलिया तक नाला जल निकासी का प्रस्ताव रखा गया एवं बुढ़ना तालाब से जल निकासी है तो नाले का निर्माण कराए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया सभासद रिजवान द्वारा प्रकाश व्यवस्था हेतु एलईडी लाइटें 500 अदद अन्य प्रकाश उपकरण क्रय करने हेतु प्रस्ताव रखा गया, पेयजल व्यवस्था पाइप लाइन डालने का प्रस्ताव मजाशाह चौराहे व शहर बाजार चौराहे पर बने फव्वारे को पालिका प्रशासन के द्वारा क्षतिग्रस्त कर छोटे फव्वारे का निर्माण कराए जाने विमलेश अवस्थी एवं राजू के द्वारा नगर में लग रहे 25 फ्रीजर और अधिक हर वार्ड में लगवाने हेतु संख्या बढ़ाने की मांग की गई जिसका सभी सदस्यों के द्वारा समर्थन किया गया पालिका अध्यक्ष के द्वारा नगर में 50 फ्रीजर लगवाने हेतु बोर्ड के समक्ष बताया गया सभी सदस्यों द्वारा आभार प्रकट कर प्रस्ताव पास किया गया, बोर्ड में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा मेजे थपथपा कर ध्वनिमत से राज्य वित्त आयोग 14वां व 15वां वित्त आयोग 2% स्टांप शुल्क स्वच्छ भारत मिशन पालिका ने दी स्वीकृति तथा पालिका के सभी मदों से होने वाले व्यय के वित्तीय अधिकार अध्यक्ष नगर पालिका को सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया, इस मौके पर समस्त सभासद मौजूद रहे।



