(मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनीष कुमार कालेज के संस्थापको की मूर्तियो का अनावरण व स्मारिका ‘नवजागृति’का विमोचन)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में स्थित नवजीवन इंटर कालेज का स्थापना दिवस बुद्ववार को बसंत पचंमी को धूमधाम से मनाया गया।स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनीष कुमार ने कालेज के उपाध्यक्ष व हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एलपी मिश्रा व पूर्व महाधिवक्ता ज्योतिंद्र मिश्रा के साथ कालेज के संस्थापक अध्यक्ष स्व०पंडित श्रीधर मिश्र व प्रबंधक स्व०पंडित लालता प्रसाद दीक्षित की प्रतिमाओ का अनावरण किया।
जिसके बाद अतिथियो ने स्थापना दिवस कार्यक्रम के मंच पर पहुंचकर मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद कालेज की स्मारिका ‘नव जागृति’का विमोचन भी किया।न्यायमूर्ति मनीष कुमार ने कालेज के 50 मेधावी बच्चो को शील्ड व प्रमाण पत्र वितरित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धमाकेदार प्रस्तुति देकर सभी अतिथियो व अभिभावको का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मनीष कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है।शिक्षा से ही व्यक्ति के जीवन में स्थाई विकास का रास्ता खुलता है।बिना शिक्षा के व्यक्ति पशु के समान है। कालेज के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता एलपी मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा विद्या से ही विनय प्राप्त होती है ओर विद्यावान व्यक्ति सुगमता से धनार्जन कर सकता है।अत:शिक्षा मानवीय जीवन के लिये अति आवश्यक है।प्रधानाचार्य हरि गोविंद मिश्रा ने सभी अतिथियो का पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेटकर स्वागत किया।कालेज के जर्जर भवन समेत परिसर का सौंदर्यीकरण शिक्षको के सहयोग से कराया गया।इस मौके पर विधायक अमरेश कुमार रावत,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,कालेज के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल संजीव मिश्रा,प्रबंधक अनिल कुमार दीक्षित,वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल शुक्ला,बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री ललित मिश्रा,व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे,उपप्रबंधक नवेन्दु दीक्षित,पूर्व प्रबंधक सुधाकर दीक्षित,शिक्षक डीएस त्रिवेदी,अजय शुक्ला,रजंना मिश्रा समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग,अभिभावक समेत छात्र-छात्राये व शिक्षक मौजूद रहें।