कोंच-नगर के पंडित रामस्वरूप रावत मेमोरियल इंटर कालेज में मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि शिक्षा के बगैर समाज में किसी भी स्तर पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता है शिक्षा ही जीवन जीने की मूल आधारशिला है उन्होंने छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई करने एवं सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेने की भी बात कही ।इससे पूर्व उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया, तदुपरांत छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत सुनाया इस मोके पर विजय रावत, शैलेन्द्र सर्राफ,मो वसीम सिद्दीकी,पंकज पटेल बृजेन्द्र झां, सचिन झा प्रमेन्द्र, विवेक, साहब सिंह, प्रमोद, सर्वेश, मोहनपाल, सुमन, मनीषा, प्रतीक्षा, पुनीत निरंजन आदि उपस्थित रहे।
इन्हें मिला पुरुस्कार
कक्षा षष्ठ में योगेश कुशवाहा, संस्कार शुक्ला, स्नेहा सिंह, कक्षा सप्तम में आर्यन पिपरईया, हर्ष पटेल, कन्हैया विश्वकर्मा, कक्षा अष्टम में निखिल वर्मा, अभिनव शिवहरे, निखिल पटेल, कक्षा नवम में शिवम व्यास, अनय तिवारी, अभय कुशवाहा, कक्षा एकादश में सुमित यादव,राज गुप्ता, मनीष कुमार, शिकाफ़ा को वार्षिक गृह परीक्षा में क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाने पर विधायक ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।