Breaking News

गंगा में पलटी नाव, सात युवकों की निषादों ने बचाई जान

 

 

 

 

वाराणसी, । भेलूपुर क्षेत्र के केदारघाट के समीप रविवार की शाम दो नावों की टक्कर के बाद एक नाव पलट गई, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। मुंबई से आए सात युवक अस्सी घाट से नाव बुक कर के गंगा आरती देखने के लिए दशाश्वमेध घाट जा रहे थे। इतने में दशाश्वमेध घाट की तरफ से तेज़ गति में एक बड़ा बजाड़ आ रहा था।केदारघाट के समीप बजड़े और मोटरबोट में टक्कर हो गई। जिसके बाद युवको से भरी नाव गंगा में पलट गई। नाव गंगा में पलटते ही घाट पर मौजूद मल्लाहों ने सभी को बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस देर से पहुची। ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था। थाना प्रभारी भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि सभी को सकुशल गंगा के बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस डूबने से बचाये गए वा युवकों को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले गई है।केदारघाट के सामने रविवार की शाम को गंगा में एक नाव अचानक पलट गई। नाव पर सवार छह लोग थे। सभी गंगा में डूबने लगे। इस बीच घाट पर रहने वाले स्‍थानीय लोगों और नाव संचालकों ने मिलकर छह लोगों को बचा लिया गया। लोगों ने गंगा में टयूब डाल कर लोगों को पानी से ऊपर लाए। इस दौरान डूबने वाले सभी छह लोगों ने काफी पानी पी लिया था। नदी से निकाल कर घाट की सीढ़ी पर लाकर लोगों के पेट से पानी निकाला गया। गंगा में नाव पलटने की सूचना स्‍थानीय पुलिस को लोगों ने दी लेकिन सहायता के लिए मौके पर पुलिस टीम नहीं पहुंची।

About Author@kd

Check Also

एसीपी कृष्णानगर ने स्कूल प्रबंधकों संग बैठक कर स्कूली वाहनों की नई गाइड लाइन को लेकर दी जानकारी

खबर दृष्टिकोण | आलमबाग | स्कूली वाहनों की वजह से लगने वाले जाम एवं स्कूली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!