पीड़ित ग्राहक की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने किया कार्रवाई,
पुर्व में चाय दुकानदार पर दर्ज हो चुका है मुकदमा,
राजधानी लखनऊ आशियाना कोतवाली इलाके का मामला,
राजधानी लखनऊ के आशियाना कोतवाली क्षेत्र के एलडीए मार्केट अन्नपुर्णा प्लाजा में संचालित अड्डा चरसी चाय की दबंगई लगातार सामने आ रही है । सोमवार की शाम दुकान चाय पीने आये एक ग्राहक पर चाय दुकानदार ने अपने सहयोगी संग मिलकर ग्राहक पर हमला बोल दिया और उसकी पिटाई करने लगे ।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया । जबकि पुर्व में भी आरोपी दुकान मालिक व उसके सहयोगी कर्मी के खिलाफ स्थानीय थाना आशियाना में धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अब यह देखना होगा कि लखनऊ की कमीश्नरेट पुलिस इस मनबढ दुकानदार के विरुद्ध कोई कठोर कार्रवाई करती हैं उस पर लगाम लगा पाती हैं या नहीं यह तो आने वाला समय बतायेगा।