ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जैतीखेड़ा गांव मे किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।पड़ोसियो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव निवासी विंदा प्रसाद की बेटी अंजली(17वर्ष)की मगंलवार की शाम चार बजे के करीब अपनी बुआ के यहा से वापस घर आयी थी,जिसके बाद उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर कमरे की छत में लगे कुंडे में रूपट्टे का फंदा डालकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।शाम तक दरवाजा ना खुलने पर पड़ोसियो ने पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा गया है।पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।



