मोहनलालगंज लखनऊ
बीते रविवार को बिरुहा मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन द्वारा हुई दुर्घटना में मृतक राकेश कुमार के परिजनों द्वारा थाना गोसाईगंज में शिकायत दर्ज कराई गई है मुअज्जम नगर निवासी मृतक राकेश के भतीजे अतर सिंह ने थाना स्थानीय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया। कि बीते रविवार 16 तारीख को चाचा राकेश कुमार मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने बिरूहा मोड़ के पास मृतक की मोटरसाइकिल में टक्कर मारी थी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए राकेश को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने बताया अज्ञात वाहन के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।