मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम में गढ़ा रोड पर दो मोटरसाइकिलों में आमने -सामने जोरदार टक्कर मे एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें की दो लोगों को नगराम सीएचसी से लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर किया गया है तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है। बुधवार को नगर पंचायत नगराम के गढ़ा रोड लक्ष्मी राइस मिल के पास दो बाइक सवारों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार अमर कुमार पुत्र तुलसी अपनी मां भगवान देवी उम्र 40 वर्ष निवासी बरौना थाना सुशांत गोल्फ सिटी के साथ स्प्लेंडर बाइक यू पी 32 LB 9249 से नगराम के लल्लन पुर गांव अपने खेत देखने आए हुए थे खेत देखकर वापस अपने गांव बरौना लखनऊ जा रहे थे मां बेटे गढ़ा रोड पर लक्ष्मी राइस मिल के पास पहुंचे थे तभी नगराम की ओर से के टी एम बाइक यूपी 32 LZ 0343 से तेज स्पीड में आ रहे आकाश कुमार पुत्र राम कुमार निवासी हैबत मऊ मवैया थाना पीजीआई लखनऊ ने एक बाईक को ओवरटेक करते हुए अमर कुमार की स्प्लेंडर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अमर कुमार और उसकी मां भगवान देवी छिटक कर दूर जा गिरे। जिसमें मां बेटे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मां बेटे को एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए नगराम सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं के टी एम बाइक सवार आकाश कुमार 28 भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज नगराम के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि के टी एम बाइक पर पीछे बैठे रामकुमार को मामूली चोटें आई है। के टी एम बाइक सवार आकाश कुमार निवासी हैबतमऊ मवैईया लखनऊ से गढ़ा की ओर अपने भाई की गोदभराई में बाराबंकी स्थित बल्ला परीवां गांव जा रहे थे। वहीं एक्सीडेंट की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगराम उप निरीक्षक राजेश यादव ने मौके पर पहुंचकर दोनों मोटरसाइकिलों को कब्जे में ले लिया है फिलहाल नगराम थाना प्रभारी के अनुसार किसी भी पक्ष से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर देने पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।



