मोहनलालगंज।मोहनलालगंज सीएचसी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डा०मनीष अवस्थी ने रविवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया शनिवार की रात 8:24 पर उनके मोबाइल फोन पर एक मोबाइल नम्बर से काल आयी सामने से बात करने वाले ने अपना परिचय मनमोहन बाजपेयी फायर आफीसर, विधासभा बताते हुये धमकाना शुरू कर दिया ओर कहा तू मेडिकल बनाता है तेरी नौकरी खा जाऊगा काली गाड़ी से घूमता है ना,सब पता है किसी दिन घर नही लौटोगे तुझे मार डालूगां,जब डाक्टर मनीष ने मोबाइल पर बात करने वाले से पुछा आप किस मरीज की बात कर रहे हो मै तो प्रतिदिन ओपीडी में सैकड़ो मरीज देखता हू तो गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये फोन काट दिया।जिसके बाद से डाक्टर व उनका परिवार सहम गया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित डाक्टर की तहरीर पर आरोपी मन मोहन बाजपेयी के विरूद्व जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।