जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में छठ पूजा के दौरान पोखरे में नहाते समय गुरुवार को अल सुबह गांव निवासी ज्ञानप्रकाश (17) की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं। ज्ञानप्रकाश स्वजन के साथ गांव के पोखरे पर छठ पूजा के लिए गया हुआ था। सूर्योदय से पहले वह तालाब में नहाने लगा। इस दौरान गहरे पानी में डूब गया। करीब 20 मिनट बाद स्वजन उसे खोजने लगे तो वह पोखरे के घाट पर नहीं मिला। कुछ ग्रामीणों ने उसे तालाब में नहाते हुए देखा था। ऐसे में आशंका होने पर ग्रामीण और स्वजन उसकी तलाश पोखरे के गहरे पानी में शुरू कर दिए। कुछ देर बाद ही ज्ञानप्रकाश का शव पोखरे से निकाला गया। शव देख स्वजन में चीख-पुकार मच गई। घाट पर छठ पूजा कर रहे गांव के लोगों में शोक फैल गई। सूचना लगते ही घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। महिलाओं के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …