Breaking News

मऊ में तमसा नदी में डूबने से किशोर की मौत

रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित तमसा तटवर्ती ग्राम कोन्हिया के ऊपटा घाट पर नदी में नहाते समय एक किशोर की मौत हो गई। रतनपुरा प्रखंड के कोन्हिया ग्राम पंचायत निवासी लालमोहन यादव उर्फ साधु पुत्र महेंद्र यादव उर्फ झब्बर (14) अपने परिजनों के साथ ऊपटा घाट पर सूर्य षष्ठी पूजा देखने गया था। घाट पर पूजा समाप्ति के दौरान जब महिलाएं और पुरुष घर वापस लौटने लगे तो लाल मोहन यादव अपने साथियों के साथ घाट पर बंधी एक नाव पर चढ़कर के स्नान करने लगे। लालमोहन के साथी कम पानी में स्नान कर रहे थे, जबकि लालमोहन नाव से नदी में उस तरफ छलांग लगा दिया जिस तरफ पानी गहरा था और पानी की गहरी धारा की चला गया। डूबने के सात मिनट के बाद नदी की धारा में उसका हाथ दिखा तो उसके साथी चिल्लाने लगे। साथियों के चिल्लाने पर नदी के उस पार नाव चला रहे राजू केवट और उसके अन्य साथियों ने नदी में कूदकर उसकी जान बचाने की कोशिश की। किसी तरह से लालमोहन को बाहर निकाला और उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्‍सकों ने जवाब दे दिया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!