Breaking News

के के सिंह ने कालपी के उपजिलाधिकारी का पद संभाला

 

नावांतुक एसडीएम ने गिनाई प्राथमिकतायेंं

 

वी॰पी॰ चतुर्वेदी जनपद जालौन

 

कालपी जालौन:-ललितपुर जनपद से स्थानांतरित होकर आये

पीसीएस अफसर केके सिंह को कालपी का उपजिलाधिकारी बनाया गया है उन्होंने पदभार ग्रहण करके विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों अधिवक्ताओं तथा पत्रकारों से मुलाकात की तथा शासकीय कार्यों के प्रति प्राथमिकताएं बतलाई

जनपद आजमगढ़ के मूलनिवासी के के सिंह को राजस्व विभाग तथा प्रशासन में कार्य करने का लंम्बा अनुभव है ललितपुर जनपद से स्थानांतरण के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में जॉइनिंग की

जिलाधिकारी डॉ प्रियंका निरंजन ने के के सिंह के लंम्बे प्रशासनिक अनुभव को मद्देनजर रखकर कालपी का उप जिला अधिकारी नियुक्त किया है इससे पहले केके सिंह सीमावर्ती जनपद हमीरपुर में ढाई बरसों तक शासकीय सेवाओं में तैनात रहे हैं सीतापुर मुजफ्फरनगर मऊ आज जनपदों में भी केके सिंह ने अपनी तैनाती के दौरान कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाह किया है।

पदभार संभालने के उपरांत तहसीलदार बलराम गुप्ता नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल स्टेनो सलीम खान शशांक विश्वकर्मा आदि कर्मचारियों के अलावा अधिवक्ताओं तथा पत्रकारों ने मुलाकात करके उस गुच्छ देकर नवांगतुक एसडीएम के के सिंह की जोरदार तरीके से अगुवानी की

कार्यालय में तहसीलदार बलराम गुप्ता तथा नायब तहसीलदार की मौजूदगी में वार्ता करते हुए कहा कि पीड़ित के लिए हमारे दरवाजे सदैव खुले रहेंगे उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं तथा कार्यक्रमों को प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा

उन्होंने कहां कि वर्तमान समय में प्रत्येक जरुरत मंद किसान को खाद की उपलब्धता के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!