पुलिस चौकी वृन्दावन योजना में पहुंचने पर टरकाया,
कहा घर जाकर अपने थाने में तहरीर दो।
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 9 स्थित एन के एम पब्लिक स्कूल में रेलवे की परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी का मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया और भाग निकले, पीड़ित वृन्दावन योजना सेक्टर 10 स्थित पुलिस चौकी पहुंचा और घटना की सूचना दी, वहां मौजूद सब इंस्पेक्टर ने युवक को अपने गृह जनपद जाकर मुकदमा दर्ज लिखवाने कि सलाह देते हुए भगा दिया।
काफी मशक्कत के बाद घटना के दो दिन बाद पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
अरविन्द कुमार सोनकर, पुरानी बस्ती वार्ड नं 08, पोस्ट मुबारकपुर, थाना मुबारकपुर,जनपद आजमगढ़ में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीती 09 मार्च 2025 को परीक्षा देने सेक्टर 9 स्थित एन के एम पब्लिक स्कूल आ रहे थे तभी सुबह करीब 3:20 पूर्वाह्न उतरटिया रेलवे स्टेशन मार्ग सेक्टर नं0 9बी के पास अज्ञात बाइक सवारों ने मोबाइल लूट कर भाग निकले।
सुबह 11.30 बजे पेपर देकर,परीक्षा केंद्र कॉलेज से 1 किलोमीटर दूर स्थित पुलिस चौकी वृंदावन गया तो वहां के सब इंस्पेक्टर से शिकायत दर्ज के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि अपने जनपद से शिकायत करो।
यह लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस का गैर जनपद से आए पीड़ित के लिए जवाब था।क्या उच्च अधिकारी संज्ञान लेंगे।



