भवन मालिक के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज |
24 घंटे बाद भी घटना स्थल पर राहत कार्य निरंतर जारी|
मुख्यमंत्री पहुँचने की सूचना पर मंडलायुक्त जिलाधिकारी समेत प्रशासनिक अमला रहा मुस्तैद
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कानपुर रोड शहीद पथ निकट पीताम्बर डायग्नोस्टिक सेंटर निकट स्थित तीन मंजिला व्यवसायिक भरभरा कर ढह जाने से भवन में काम कर रहे असंख्य संख्या में कर्मचारी मजदुर एवं एजेंसी मालिक मलबे में दब गए थे इस घटना ने पूरी राजधानी को झकझोर कर रख दिया सुरक्षा तंत्र एवं प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया | एनडीआरएफ , एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय पुलिस बल संग मलबे में दबे लोगो को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया | रेस्क्यू दौरान मलबे में दबे करीब 35 लोगो को बाहर निकाला गया | इस दौरान सात लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और एक की मौत ट्रामा में इलाज के दौरान हुई | स्थानीय पुलिस बल द्वारा मृतकों समेत सभी घायलों को लोकबंधु अस्पताल भेजा गया | जहाँ से दो महिला समेत दो युवको की गंभीर हालत देख शनिवार को ही ट्रामा के लिए रेफर कर दिया गया | कई आंशिक रूप से घायलों का प्राथमिक रूप से उपचार कर घर भेज दिया गया और करीब दर्जन भर घायलों का लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था | इस भीषण हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया था | मौके पर मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब , जिलाधिकारी डॉ सूर्यपाल गंगवार , मेयर सुषमा खर्कवाल एवं विधायक राजेश्वर सिंह घटना व पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल से लोकबंधु अस्पताल तक का मुआयना करते है | वहीं देर शाम ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी महेश कुमार की शिकायत पर सरोजनीनगर पुलिस ने भवन स्वामी राकेश सिंघल निवासी स्वामी के आशियाना थाना आशियाना जनपद लखनऊ के खिलाफ बिल्डिंग निर्माण में अत्यंत निम्न दर्जे का निर्माण कराये जाने का आरोप लगा अभियोग पंजीकृत कराया है |
घायलों का हाल जानने लोकबंधु अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ट्रांसपोर्ट नगर में हुई इस भीषण हादसे ने सभी का दिल दहला दिया चारो ओर चीख पुकार और अफरा तफरी मचा रहा इस दौरान अस्पताल प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा और घायलों को राहत देने में जुटा रहा | इस बीच रविवार अपराह्न करीब 2:50 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकबंधु अस्पताल पहुंचे और घायल भर्ती मरीजों एवं उनके परिवारीजनों से बातचीत भी किया और घायलों से घटना के विषय में जानकारी ली | मुख्यमंत्री अस्पताल में करीब पंद्रह मिनट रुके इस दौरान उनके साथ मेयर सुषमा खर्कवाल और स्थानीय विधायक डॉ राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे |
24 घंटे बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू निरंतर जारी |
ट्रांसपोर्ट नगर में सरोजनीनगर शाम हुई इस भीषण हादसे के बाद बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम 24 घंटे बाद भी बचाव कार्य बंद नहीं हुआ और निरंतर मलबे को हटाने में जुटी रही अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी भी मलबे में कई लोग दबे हुए | रविवार दोपहर बारिस के दौरान कुछ देर बचाव कार्य बंद रहा | बारिस पश्चात पुनः बचाव कार्य निरंतर रूप से जारी है |
बिल्डिंग ऑटो मोबाइल्स, सर्जिकल और गिफ्ट पैकिंग का कार्य था संचालित
सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में राकेश सिंघल की बिल्डिंग तीन मंजिला था जिसमे एक फ्लोर में गिफ्ट पैकिंग दूसरे फ्लोर ऑटो मोबाइल्स और तीसरे फ्लोर में फार्मासिटकल कम्पनी संचालित थी जिस बिल्डिंग में असंख्य संख्या में कर्मचारी और मजदुर काम करते थे करोडो रुपयों का माल स्टॉक था इस आपदा में सब नष्ट हो गया और चारो ओर हाहाकार चीख पुकार मच गया |
हादसे के बाद प्रशासन जागा बगल की बिल्डिंग को किया सील
ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने के मामले में बगल की बिल्डिंग को एलडीए जोन 2 के प्रवर्तन अधिकारी ने रविवार अपनी टीम संग पहुंचकर जाँच उपरांत भूखंड संख्या -55 को सील कर दिया है भूखण्ड संख्या 54 की बिल्डिंग गिरने के कारण एहतियात के तौर पर 55 नंबर बिल्डिंग सील की गई| वहीं व्यावसायिक भवन गिरने के मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित किया गया है |