ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ आशियाना स्थित 93 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 37 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में कमांडेंट महोदय ने सुबह क्वार्टर गार्ड पर उपस्थित होकर सलामी ली साथ ही बटालियन के सभी कार्मिकों को वाहिनी का संक्षिप्त गौरवशाली इतिहास बताते हुए बल की परंपराओं को ध्यान में रखकर कर्तव्य निभाने व मर्यादित आचरण करने हेतु प्रेरित किया । सभी अधिकारियों एवं जवान होने मुख्यालय 93 बटालियन कैंप में शहीद स्मारक स्थल पर उपस्थित होकर समस्त शहीदों के बलिदानों को स्मरण करते हुए उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वाहिनी के स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या समारोह का शुभारंभ वाहिनी कमांडेंट देवेंद्र नाथ यादव ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर प्रदेश के संस्कृति विभाग से लोक गायिका सुचिता पांडेय ने गीता की श्रृंखला में भजन, फिल्मी गीत एवं देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति देकर खूब समा बांधी । सुश्री मीशा किरण रतन एवं सुश्री आकांक्षा पांडेय ने कत्थक नृत्य में श्री राम वंदना व फूलों की होली की अभिभूत करने वाली प्रस्तुती दी । प्रस्तुतियों की की श्रृंखला में जेo केo जादूगर ने जादू दिखा कर खूब प्रशंसा बटोरी तथा सीआरपीएफ परिवार की बच्चियों ने अपने नृत्य कौशल से सभी का मन मोहा । कार्यक्रम में उपस्थित आकाशवाणी के उद्घोषक सुनील शुक्ल ने कार्यक्रमों को समुचित गति प्रदान कर पूरी महफ़िल में चार चांद लगा दिया, साथ ही वाहिनी के जवान कलाकारों ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति देकर सभी अधिकारियों,जवानों उनके परिवार जनों व बच्चों आदि का मनोरंजन किया । इस अवसर पर उपस्थित कमांडेंट सहित समस्त अधिकारियों एवं जवानों ने परस्पर एक दूसरे को वाहिनी की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ । कमांडेंट महोदय ने कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी जवानों व बाहर से आए हुए प्रतिभागियों /कलाकारों को उनका मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन हेतु समुचित रूप से पुरस्कृत किया।