शेषनाथ यादव खबर दृष्टिकोण
देवरिया,भटनी।क्षेत्र के भटनी नगर ,केवड़ा निवासी विक्रमपुरम कुमार यादव को डीआईजी कानपुर रेंज द्वारा गोल्ड मेडल और 5100 नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार फोर्थ बटालियन पीएसी प्रयागराज में चल रहे, 186 सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के 6 माह प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवरिया के विक्रम यादव को गोल्ड मेडल और 5100 धनराशि नगद देकर सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि उन्हें 6 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 9 एम एम फायरिंग, तैराकी सहित इनडोर और आउटडोर के सभी विषयों में अव्वल स्थान प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया ।आपको बता दे की विक्रम प्रताप यादव पुत्र मिठाई लाल यादव सलेमपुर तहसील के भटनी नगर के केवड़ा ग्राम निवासी है। यादव एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं ।इनके पिता किसान है ।विक्रम प्रताप यादव अपनी सफलता का श्रेय अपने गुण के साथ-साथ माता-पिता को दिया है। इस सफलता खबर सुनकर नगरवासियों मे हर्ष का माहौल देखने को मिला।



