मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़ी गांव स्थित घर से बीते मगंलवार को टिकरा जाने की बात कहकर निकला युवक सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गया।काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता ना चलने पर भाई ने पुलिस से शिकायत कर लापता भाई को खोजने की गुहार लगाई है। निगोहां के रामपुर गढ़ी जमुनी निवासी खालिक ने बताया उनका छोटा भाई जाबिर(30वर्ष) मंगलवार की सुबह टिकरा गांव जाने की बात कहकर अपनी बाइक से निकला था लेकिन देर शाम तक वापस नही लौटा,काफी खोजबीन के बाद भी लापता भाई का कुछ भी पता नही चल सका।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित भाई की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी गयी है।



