(निगोहां के लालपुर गांव में बिजली गिरने से घर के उपकरण जले मकान में आई दरारें)
मोहनलालगंज।निगोहां के लालपुर गांव में सोमवार की सुबह चार बजे के करीब मूसलाधार बारिश व बिजली की कड़कड़ाहट सुन भगौती प्रसाद वर्मा का बेटा मनीष( 23वर्ष) दरवाजे पर पेड़ के नीचे बंधी अपनी भैसों को खोलकर छांव में बांधने जा रहा था इसी दौरान आकाशीय बिजली दरवाजे पर लगे नीम के पेंड पर आ गिरी जिसकी चपेट में आकर मनीष घायल हो गया।परिजनो ने आनन फानन घायल मनीष को पास के निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ पर घोसला बनाये दर्जनों पक्षियों की भी मौत हो गई।किसान भगौती के मकान में विधुत उपकरण टीवी, मोबाइल, पंखा समेत कई विधुत उपकरण फूंक गए। मकान में दरारें भी आ गई। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और तेज रोशनी के बाद धुंए का गुबार छा गया।आकाशीय बिजली गिरने मी सूचना के बाद नायब तहसीलदार अनुपम वर्मा ने राजस्वकर्मियो के गांव पहुंचकर नुकसान का जायजा लेने के साथ अस्पताल पहुंचकर घायल युवक का हाल चाल जाना।
आकाशीय बिजली की कड़कड़ाहट से दहशत में आयी बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम……
निगोहां के मीरखनगर गांव निवासी लाल बहादुर उर्फ चिल्गु ने बताया कि सोमवार तड़के आकाशीय बिजली जोर से तड़की इसी दौरान उनकी पत्नी गंगाजली( 60वर्ष) दहशत में आकर जोर से चीखी ओर उनकी मौत हो गई। पति ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के दौरान उनकी पत्नी बिस्तर में लेटी हुई थी तभी तेज आवाज में बिजली कड़कड़ाने लगी और उनकी पत्नी ने दहशत में आकर दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि आकाशीय बिजली कि तेज आवाज सुन महिला को अटैक पड़ गया जिससे उसकी मौत हुई। वहीं मौत के बाद घर मे कोहराम मच गया। मृतका के परिवार में पति समेत दो बेटे संदीप व माखनलाल हैं।